आम सभा, हिमांशु सिंह, भोपाल।
सिंधु सेना द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी जी की जयंती पर हेमू कालाणी परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें याद किया गया ,इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि भारतवासियों को हेमू कालाणी पर नाज है कि उन्होंने सबसे कम आयु में देश के लिए बलिदान दिया आज युवाओ को अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, इस अवसर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय ,देश के शहीद अमर रहे,हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए ।और उन्ही की तरह देश की रक्षा का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर सिंधु सेना महामंत्री अनिल ठारवानी, सन्त नगर अध्यक्ष सुमित आहूजा, सलाहकार दर्शन कुकरेजा,राष्ट्रीय सिंधी मंच के संयोजक रोशनलाल उथवाणी,भीष्म आहूजा,रवि बजाज, विजय चांगलानी, जय सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।