आम सभा, रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने यहां स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से राज्य में निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के सुचारू संचालन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
श्री सिंहदेव ने आईएमए के पदाधिकारियों से राज्य के मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने आवश्यक व्यवस्था बनाने की बात कही। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी उपस्थित थीं।