Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / सुरक्षा व्यवस्था व आगामी त्यौहार के मद्देनजर जन संवाद, पैदल मार्च व वाहन चेकिंग

भोपाल / सुरक्षा व्यवस्था व आगामी त्यौहार के मद्देनजर जन संवाद, पैदल मार्च व वाहन चेकिंग

भोपाल : आगामी त्यौहार होलिका दहन व धुलहँडी के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजार व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई। इस दौरान आमजन व व्यापारीगण से सुरक्षा व त्यौहार को लेकर चर्चा की व समस्या पूछी गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बेरिकेडिंग कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त होटल, लॉज, कलारी, रेस्टोरेंट, बैंक, एटीएम, धार्मिक स्थल आदि चेक किये गए।

संवाद में मुख्य रूप से त्यौहार भाई-चारा, सद्भावना व शांतिपूर्ण तरीके मनाने हेतु अपील की गई साथ ही होलिका दहन, धूलहंडी, चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस का सहयोग करने व किसी भी अफवाहों पर ध्यान नही देने व पुलिस को सूचना देने हेतु आगृह किया गया। पुलिस का विशेष सहयोग हेतु नगर/ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने व नए सदस्य जोड़ने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

जन संवाद में व्यापारीगण व आमजन से “भोपाल आई” के बारे में चर्चा सुरक्षा व्यवस्था हेतु कॉलोनी, मोहल्लों, संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उन्हें भोपाल आई में रजिस्टर्ड करवाने हेतु आगृह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)