Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / देवरिया / करोना के कहर में सहारा बने पुलिसकर्मी-जरूरमन्दों को बाँट रहे भोजन

देवरिया / करोना के कहर में सहारा बने पुलिसकर्मी-जरूरमन्दों को बाँट रहे भोजन

आम सभा, अमित सिंह, देवरिया (गौरी बाजार) : करोना के कहर के चलते जहाँ चारो तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है।इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लाकडाउन किया गया। जिसके चलते बाजार बन्द हो जाने से दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गयी है। ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी आगे आ रहे हैं। मानवता का मिसाल पेश करते हुए सहायता करने के साथ भोजन का पैकेट वितरित कर रहे है।गौरी बाजार पुलिस भी इसमें पीछे नही। उपनिरीक्षक रंजीत सिंह की टीम ने भूखे ग्रामीणों व राहगीरों को लन्च का पैकेट वितरित किया। भोजन पा कर थके हारे लोगो ने उप निरीक्षक को ढेर सारी दुआएं दिया।

तो पुलिस का नाम जुबान पर आते ही लोग सहम जाते हैं, हमेशा से पुलिसकर्मियों के प्रति लोगो मे नकारात्मक भावना रही है।पर वही पुलिसकर्मी आज करोना वायरस के आपदा में भगवान बने हुए है।इसी क्रम में गौरीबाजार उपनिरीक्षक रंजीत सिंह,विजय कुमार यादव, कांस्टेबल राजकुमार सिंह,आनन्द स्वरूप उपाध्याय प्रीतम सिंह की टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दूसरे प्रदेशों से पैदल जा रहे राहगीरों व पननहा ,उसरी,बर्दगोनिया,बखरा सहित अन्य गाँवो के स्कुलो में बने क्वॉरेंटाइन होम में रह रहे लोगो,गरीब मजदूरों में भोजन का पैकेट वितरित किया।मिलो चल कर थके हारे परेशान लोगो के चेहरे भोजन पा कर खिलखिला उठे।सभी ने लाख दुआए देते हुए पुलिसकर्मीयो के कार्य की सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)