पुष्प बर्षा कर मास्क एवं कलम देकर किया सम्मानित
आम सभा, बैरसिया (भोपाल) : कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर घर परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगो तक समाचार संकलन कर सभी खबरों से जनता को रूबरू कारा रहे पत्रकारों को स्थानीय अम्बेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल एस डी ओ पी बैरसिया सुश्री माणक मणि कुमावत तहसीलदार राजेन्द्र पंवार थाना प्रभारी अजय मिश्रा एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पुष्प बर्षा कर कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं कलम देकर नगर के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने कार्यक्रम के बोलते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार स्वस्थ विभाग पुलिस विभाग सफाई कर्मचारी समाज सेवी हर प्रकार से कोरोना को लेकर डट कर अपना कर्तव्य निभा रहे है उसी प्रकार देश के चौथे स्तम्भ पत्रकार बन्धु भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है इस विकट परिस्तिथियों में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है हम सभी पत्रकारों के ह्रदय से आभारी है.
इस अवसर पर थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने कोरोना महामारी के ऊपर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया इस गीत को उपस्तिथ सभी लोगो ने करतल ध्वनि कर सराहना की एस डी ओ पी सुश्री माणक मणि कुमावत ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि कोविड 19 महामारी को मात देने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय शारीरिक अलगाव वार वार साबुन हेड वास से हाथ धोने के साथ मास्क का प्रयोग जरूर है और सरकार के दिशा निर्देश कथनों पर अमल कर इससे मुक्ति प्राप्त हो सकती है.
कार्यक्रम का संचालन नगर के वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुवे कर रहे थे अंत मे बैरसिया थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारे सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल एस डी ओ पी माणक मणी कुमावत तहसीलदार राजेन्द्र पंवार थाना प्रभारी अजय मिश्रा समाज सेवी दीपक दुवे सहित नगर के सभी पत्रकार मौजूद थे.