Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / भोपाल / थाना पिपलानी पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, 5 महिला 2 पुरूष सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार

भोपाल / थाना पिपलानी पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, 5 महिला 2 पुरूष सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : थाना पिपलानी पुलिस को दिनांक 02.06.2020 दिन मंगलवार के दोपहर मुखविर द्वारा थाना पिपलानी क्षेत्रांतर्गत छत्रसाल नगर में देह व्यापार चलने की सूचना मिलने पर सूचना से तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल इरशाद वली (भापुसे), पुलिस अधीक्षक दक्षिण क्षेत्र साई कृष्णा थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक जोंन-2 भोपाल संजय साहू को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किए गये नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग अंकित जयसवाल थाना पिपलानी उपस्थित होकर दबिश देने की योजना बनाई जाकर टीम गठित की गई।

गठित टीम में से एक आरक्षक को सादा वस्त्रों में ग्राहक बनाकर भेजा गया आरक्षक द्वारा मोबाइल फोन से मुखविर सूचना की पुष्टि करने पर हमराह स्टाफ के म.नं. 4/38 छत्रसाल नगर फेस-2 पिपलानी भोपाल पर दबिश दी गई टीम द्वारा महिला एवं पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ भवन के अलग-अलग कमरों से 5 महिलाएं, 2 पुरूष सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया जाने से कमरा एवं व्यक्ति एवं उनके पास रखे पर्स की तलासी ली गई।

जिसमें आपत्तिजनक वस्तुएं, मोबाइल, नगदी आदि बरामद किया गया एक आरोपी प्रशांत गौतम उर्फ विजय मौके का फायदा उठाकर भाग निकला पकड़े गये आरोपीगणों द्वारा पूछताछ पर देह व्यापार का धंधा करना स्वीकार किया गया आरोपी मिथुन द्वारा बताया गया कि कार ईओन क्रमांक एमपी04सीएन2879 से लडकियों व ग्राहकों को लाता ले जाता था आरोपीगणों का कृत्य अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 465/2020 धारा 3(2)(क),4,5 अ.दे.व्या.अधि. 1956 के अँतर्गत मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

फरार आरोपी का पता एवं मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई है । मुख्य आरोपी रानी (परिवर्तित नाम) का पीआर प्राप्त किया जा रहा है जिससे मामले में और खुलासा होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अंकित जयसवाल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलानी चैन सिंह रघुवंशी, उनि नरेन्द्र बेलवंशी, उनि सुरेखा आर्मा, प्र.आर. 2480 रामप्रकाश, आर.3178 बृजेश, आर.3624 जितेन्द्र दांगी, आर.3588 नवीन यादव, आर.1083 संजय सरगैया, म.आर. 3507 प्रिया सिंह, म.न.सै. 711 गीता पटेल, आर.365 अखिलेश वर्मा, आर.634 नितिन चौधरी, आर.2687 विजय चौधरी, आर.464 मीनेश मिश्रा, आर.3305 प्रशांत शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)