नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। इन चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 67 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम 91 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है।
तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के भाव में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे लीटर की कटौती की गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.56 रुपये, 72.81 रुपये, 76.25 रुपये और 73.30 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 64.50 रुपये, 66.42 रुपये, 67.63 रुपये और 68.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।