आम सभा, ग्वालियर
जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा 5 मार्च को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेला कार्यालय परिसर में प्रात: 11 बजे से लगेगा। इच्छुक बेरोजगार आवेदक अपने रोजगार पंजीयन, आधारकार्ड, रिज्यूम, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित हों।
रोजगार मेले में यशस्वी एकेडमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेंट, जेएन मेन पॉवर सर्विसेज जयपुर, बड़ोदरा की शिव शक्ति बायोटेक, कोरल फ्यूचर एवं सेनटस लैब इंडिया प्रा.लि. ग्वालियर भाग ले रही हैं। जिसमें कस्टूमर केयर एक्जीक्यूटिव, हैल्पर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, आईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड सेल्स, लैब टेक्नीशियन एवं साईट सुपरवाइजर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदक को स्नातक पास होना चाहिए। लैब टेक्नीशियन के लिए बीएससी, बीई एवं साईट सुपरवाइजर के लिए बीएससी व एमएससी की योग्यता होना चाहिए। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा भाग ले सकते हैं। जबकि लैब टेक्नीशियन व साईट सुपरवाइजर के लिए 25 वर्ष से अधिक आयु होना चाहिए।