भोपाल। आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल द्वारा हाईस्कूल के छात्रों के लिए बैंकिंग करियर एवं ऑनलाइन बैंकिंग पर सेशन का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल में किया गया। एसबीआई और उनकी टीम के सहायक प्रबंधक विधी सिंह द्वारा छात्रों के लिए एक सूचनात्मक सत्र आयोजित किया गया जहां उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग डिजिटल लॉकर मुद्राएं इत्यादि के महत्व को जानने का मौका मिला। सत्र में एसबीआई योनो ऐप का उपयोग करने के लाभों पर केंद्रित ओटीपी के बारे में मार्गदर्शन और उसकी जागरूकता के बारे में भी बताया।
एसबीआई टीम ने छात्रो को ऑनलाइन होने वाले फ़्रौड एवं ओटीपी के लिए नंबर से आए हुये फ़्रौड कॉल की जानकारी दी एवं छात्रो को सचित किया उन्होने बताया के बैंक द्वारा कभी भी कॉल करके ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन पासवर्ड नहीं लिया जाता यह हमेशा कस्टमर के ट्रैंज़ैक्शन के लिए भी होता है अतः कभी ऐसा होने पर तुरंत उस नंबर की कम्प्लेंट करनी चाहिए।
प्रोफेसर श्रीमतीद्ध मनीषा कवठेकर डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल ने बताया के बैंकिंग एक लोकप्रिय और लंबी अवधि के कैरियर के विकास के लिए कई अवसरों को प्रदान करता है। एसबीआई का सेसन छात्रो के लिए काफी लाभ दायक एवं शिक्षाप्रद रहा जहा छात्रो ने इसकी महत्वता तो समझी ही साथ ही उनके मन के अनेकों प्रश्नो का समाधान भी प्राप्त किया एवं उनपर अमल करने का निर्णय भी लिया।