
भोपाल। सांस्कृतिक विकास एवं समाज सेवा की भावना से वर्ष 1960 में बिहार सांस्कृतिक परिषद् भेल, भोपाल का उदय हुआ. परिषद् भेकनिस, भेल ,भोपाल से संबद्ध पूर्णतः गैर राजनैतिक एवं म.प्र. शासन से पंजीकृत संगठन है जो बिहार की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक रीति रिवाजों को संजोने, विकसित करने के साथ समाज सेवा का महती कार्य कर रही हैं.
इसी क्रम में 3 दिसम्बर, 2018 सोमवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन सांस्कृतिक सभागार, भेल, पिपलानी, भोपाल में शाम 4:30 से किया जायेगा. परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह के अध्यक्षता एच. एम. मिश्र, प्राध्यापक, आर. सी. वी. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार ठाकुर, कार्यपालक निदेशक, भेल, भोपाल एवं विशिष्ट अतिथि : अभय कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक, एस बी आई, भोपाल होंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त हस्तियों जैसे सुश्री दृशवी पाल, राष्ट्रीय कुश्ती में ब्रांज मैडल विजेता को “बिहार विभूति” पुरस्कार से सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम का आकर्षक बिहार के कलाकारों द्वारा बिहार की लोक गायन शैली की प्रस्तुतियां एवं बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा संचालित डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं सम्राट अशोक प्री प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में बिहार के प्रसिद्ध लिट्टी चोखा के भोज की व्यवस्था सभी दर्शकों के लिए निशुल्क किया गया है। रविवार को सरस्वती मंदिर बरखेड़ा में वृहद् बैठक करके कार्यक्रम का अंतिम रूप प्रदान किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति संचानालय, मध्य प्रदेश शासन एवं भेल, भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है. इस अवसर पर बिहार के निवासी काफी बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे.