नई दिल्ली :अग्रणी ग्लोबल प्रीमियम स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने 6 मार्च, 2020 से अपने लेटेस्ट रेनो3 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करने की घोशणा की है। इसमें दुनिया का पहला 44$2 मेगापिक्सल का ड्युअल पंच-होल कैमरा है। इस स्मार्टफोन का मूल्य 8जीबी,128जीबी वैरिएंट के लिए 29,990 रु. एवं 8जीबी, 256जीबी वैरिएंट के लिए 32,990 रु. है। यह डिवाईस सभी ऑफलाईन स्टोर्स एवं अग्रणी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म्स, जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम एवं टाटा क्लिक पर मिलेगी।
ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए ओप्पो इस डिवाईस के साथ आकर्शक ऑफर लेकर आया है। सेल के पहले तीन दिन ग्राहक यह डिवाईस ऑफलाईन, एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई एवं कंज़्यूमर लोंस, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट ईएमआई तथा आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 10 प्रतिषत के कैषबैक के साथ खरीद सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को बजाज फिनसर्व, एचडीबी फाईनेंषियल सर्विसेस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एवं एचडीएफसी बैंक पर जीरो डाउन पेमेंट ईएमआई विकल्पों का लाभ भी मिलेगा। होम क्रेडिट, आईसीआईसीआई बैंक एवं कोटक महिंद्रा बैंक से ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
ओप्पो रेनो3 प्रो के साथ जियो के ग्राहक 249 रु. एवं 349 रु. के प्लांस पर 100 प्रतिषत अतिरिक्त डेटा का लाभ ले सकेंगे। ऑफलाईन रेनो3 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को संपूर्ण डैमेज प्रोटेक्षन एवं 1000 भाग्यषाली ग्राहकों को एंको फ्री ट्रू वायरलेस हेडफोन मिलेंगे।
हर शाट में क्लियर इमेज कैप्चर करने के लिए उत्तम, रेनो3 प्रो स्मार्टफोन फोटोग्राफी में क्रांति लेकर आ रहा है और यह इनोवेषन एवं डिज़ाईन के मामले में सर्वश्रेश्ठ है। इसमें दुनिया का प्रथम 44मेगापिक्सल$2मेगापिक्सल का ड्युअल पंच होल कैमरा है तथा यह ऑल-न्यू कलर ओएस7 द्वारा पॉवर्ड है। रेनो3 प्रो का डिज़ाईन हमारे द्वारा अपने आसपास की दुनिया को कैप्चर करने एवं अनुभव लेने के तरीके में बदलाव ला देगा। इसके साथ ही इस डिवाईस में रियर कैमरा में अल्ट्रा डार्क मोड है तथा फ्रंट कैमर में अल्ट्रा नाईट मोड एलगोरिद्म है। रेनो3 प्रो 8जीबी$128 जीबी एवं 8जीबी$256जीबी वैरिएंट में तीन खूबसूरत रंगों – ऑरोरल ब्लू, मिडनाईट ब्लैक और स्काई व्हाईट में उपलब्ध है।