आम सभा, भोपाल : भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ द्वारा ओपन इंटरनेशनल कनोई स्प्रिंट कम्पटीशन का आयोजन दिनक 23–03–19 से 25–03–19 तक आयोजित की जा रही है।
इस अवसर मे यूक्रेन, पुर्तगाल, फिलीपींस, चीनी तायपेई, स्वीडन, तुनिशिया, कीन्या, तजिकिस्तान, कजाखस्तान, हांगकांग, नाइजीरिया, म्यांमार और मलेशिया के टीम्स भाग ले रही है। कुल मिलकर 87 खिलाडी भाग लेंगे, जिसमे भारत के 30 खिलाड़ी होंगे जिनके नाम इस प्रकार है।
प्रतियोगिता के सफल सञ्चालन करने के लिए हंगरी से साबा सांटोज़, जापान से तोषिहिको फुरुया और म्यांमार से डॉ. थान तोए तकनिकी विशेषज्ञ के रूप में आएंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से एशियाई कानून कॉन्फिडेरशन के अध्यक्ष जापान से शोकेन नारिता उपस्थित रहेंगे| और टाइम काष्टरिंग मशीन के लिए जर्मनी से IMAS सोलूशन्स के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।