आम सभा, देवरिया : थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत देवरिया नगर स्थित पुराने चीनी मिल के परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त धन्नजय पाडेण्य पुत्र स्व. रामप्रीत पाडेण्य निवासी–अमवां थाना-कुचायको जनपद-गोपालगंज (बिहार) के रूप में किया गया था, मृतक के ससुर रामजी मिश्रा पुत्र स्व० शिवपूजन मिश्रा निवासी–बंगरा बाजार थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) की तहरीर पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं.-224/2020 धारा-302 भादंसं का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा ग्रहण कर की जा रही थी।
20 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराही लॉकडाउन के दौरान देखभाल क्षेत्र एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील रहते हुए निर्भया बुथ पर मौजूद थे, जहाँ पर प्रभारी एसओजी मय टीम उपस्थित थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अमेठी तिराहे से खोराराम मोड़ से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पैदल कहीं जाने की फिराक में था। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता रतन पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय हा०मु०-देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद-देवरिया स्थायी पता–सिरजम हरहंगपुर थाना-गौरीबाजार जनपद-देवरिया बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त द्वारा मृतक धन्नजय पाडेण्य उपरोक्त की हत्या कारित किया जाना इकबाल किया गया, जिसके पास से मृतक का मोबाईल फोन मय सिम बरामद किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना स्थल से कुछ दूरी पर चीनी मिल के खण्डहर से आला कत्ल एक अदद ईंट का टुकड़ा भी बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
01. रतन पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय हा.मु. – देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद-देवरिया स्थायी । पता-सिरजम हरहंगपुर थाना – गौरीबाजार जनपद – देवरिया।
बरामदगी का विवरण:
01. मृतक का मोबाईल फोन मय सिम
02. आला कत्ल ईंट का टुकड़ा