नईदिल्ली। टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल इन दिनों अपनी वाई-फाई हॉटस्पॉट सर्विस को बढावा देने में लगी हुई है। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतरीन सेवा देने के लिए बेहद कम दाम पर वाई-फाई हॉटस्पॉट की सेवाएं प्रदान कर रही है। बीएसएनएल की वेबसाइट पर वाई-फाई हॉटस्पॉट के टैरिफ वाउचर की डीटेल दी गई है जिसे रिचार्ज करने से यूजर के खाते में डाटा क्रेडिट हो जाएगा।
कंपनी के इस सर्विस की खास बात यह है कि सभी प्लानस 100 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध है। कंपनी 19 रुपये, 39 रुपये, 59 रुपये और 69 रुपये वाले प्लान को ऑफर कर रहा है। वाई-फाई 19 प्लान में यूजर्स को 2 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के वाई-फाई 39 प्लान में यूजर्स को 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 7 जीबी डेटा मिलेगा।
वहीं बात अगर इसके वाई-फाई 59 प्लान की बात करें तो इससे रिजार्ज करने पर यूजर्स के अकाउंट में 15 दिनों के लिए 15 जीबी डेटा क्रेडिट हो जाएगा। वाई-फाई हॉटस्पॉट के लिए अगर 69 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज किया जाए तो यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 30 जीबी डेटा मिलेगा।
बीएसएनएल की वेबसाइट पर हॉटस्पॉट लोकेटर का भी एक ऑप्शन दिया गया है। यहां से यूजर्स अपनी लोकेशन के सबसे नजदीक में मौजूद बीएसएनएल के वाई-फाई हॉटस्पॉट का पता कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने देशभर के 16,367 साइट्स पर कुल 30,419 हॉटस्पॉट को इंस्टॉल किया है।