आम सभा ब्यूरो, भोपाल।
स्वास्थ्य विभाग में कार्य करना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती था। अन्य विभागों की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने की प्रकृति भिन्न है। यहां पर टीम भावना से काम करना पड़ता है तभी आउटपुट निकलता है। स्वास्थ्य विभाग में पल पल में क्राइसिस आते हैं पर पूरी अधिकारियों कर्मचारियों की पूरी टीम उठ खड़ी होती है जो इन क्राइसिस का डटकर मुकाबला करके उनका समाधान करती है। उक्त उद्गार अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह द्वारा आज संचालनालय स्वास्थ्य में सयोजित नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए । कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं गैस त्रासदी पुनर्वास डॉक्टर पल्लवी जैन गोविल ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय कार्य करते समय हमको सीआर या अन्य रिपोर्ट नहीं देखनी चाहिए बल्कि यह देखना चाहिए आज कार्य करते हुए हमने कितने लोगों का भला किया।
आज संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं में नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को विदाई दी गई वहीं दूसरी ओर डॉ पल्लवी जैन गोविल को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनने, डॉ विजय कुमार जी को संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नियुक्त होने एवं डॉ राजीव सक्सेना अपर संचालक वित्त की पदोन्नति संचालक वित्त के पद पर होने पर उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया एवं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
संचनालय स्वास्थ्य सेवाओं की चौथे तल पर नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था एवं इसके उपरांत भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संचालक स्वास्थ्य डॉ बीएन चौहान , संयुक्त संचालक श्री राकेश मुंशी, पीके चतुर्वेद, उप संचालक हिमांशु जोशी, डॉ अर्चना मिश्रा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मसर्रत मिर्ज़ा ने किया । मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम के आयोजक सुमित द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया।