हिमांशु सिंह, आम सभा/भोपाल ।
राष्ट्रवादी पार्टी भारत ने भोपाल जिले में कुछ नये लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जिसमें महिला टीम में सुलेखा ,संध्या यादव और अजीत को पार्टी में जोडकर भोपाल की महीला और पूरुष टीम को मजबूत किया,इन सभी महिलाओं का स्वागत, श्रीमती उर्मिला जैन जो पार्टी की जिले में सलाहकार है, श्रीमती भारती जैन जो पार्टी की प्रदेश कोआर्रडीनेटर है।
श्रीमती रमा जो महीला जिला उपाध्यक्ष है, और दिव्यांशु सक्सेना जो भोपाल जिला अध्यक्ष है। ने किया,और भोपाल जिले के जिला अध्यक्ष है, साथ ही साथ भोपाल में रहने वाली थर्ड जेंडर श्रीमती संजना सिहं राजपूत का स्वागत अभिनन्दन किया और राष्ट्रवादी पार्टी भारत की तरफ से मेमोंटो देकर सम्मानित किया, संजना पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।
प्रेसवार्ता पार्टी कार्यालय में किया गया और पार्टी के आगे की भी रणनीति के बारे में चर्चा किया जिसमें पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष एस.पी.सिंह, प्रदेश कोआर्रडीनेटर भारती जैन और जिला अध्यक्ष दिव्यांशु सक्सेना और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।