किस्त के अभाव में बारिश में बाहर रहने को मजबूर होंगे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 199 हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र हितग्राहियों को चयनित कर उनके खाते में प्रथम किश्त के रूप में जून 2020 मैं ₹100000 (एक लाख) की राशि नगर पालिका द्वारा प्रदान की गई थी जिसके एवज मे आवास का प्रथम भाग चौकडी तक निर्माण कार्य किया जाना था उक्त निर्माण कार्य को अधिकतर हितग्राहियों ने पूर्ण कर लिया लेकिन आज तक द्वितीय किस्त हितग्राहियों के खाते में नहीं डाली गई है आगामी माह में बारिश होने की संभावना से हितग्राहियों को आवास पर छत ना होने के कारण चिंता सताने लगी है।
इसीलिए कुछ हितग्राहियों ने एकजुट होकर आज नगर पालिका के प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह को लिखित आवेदन देकर तत्काल दूसरी किस्त डालने का आग्रह किया इस संबंध में हितग्राही मुबीन खान, दयाराम, महेंद्र, विजय आदि हितग्राहियों ने बताया कि हम काफी समय से दूसरी किस्त पाने के लिए भटक रहे हैं लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही अब हमें बारिश का डर सता रहा है किराए के मकान में रहकर अब हमारी स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है यदि जल्द ही हमें दूसरी किस्त नहीं मिलती है तो हम कहीं के नहीं रह जाएंगे।
संभाग में उक्त स्थानों स्थानों पर आज (13 मई) को जारी की जाएगी राशि
नगर पालिका में पदस्थ सब इंजीनियर जयदीप शाक्यवार जो प्रधानमंत्री आवास सेक्शन डील करते हैं उनके द्वारा बताया गया कि तीनों डीपीआर तैयार कर ली गई है और सभी आवासों का कार्य 70% से अधिक कर लिया गया है जिनका जियो टेगिंग भी हो चुका है हमने- 3 बार राशि के लिए मांग पत्र संबंधित विभाग को भेज दिया है तीसरा पत्र 18 /3/20 को भेजा था लेकिन आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई है। 32 नगरीय क्षेत्र में राशि डाली जा रही है जिसकी जानकारी हमें प्राप्त हुई है हमारे संभाग में चाचौड़ा, कुंभराज, राधौगढ़ ,ब्लूऊआ ,डबरा ,पिछोर, श्योपुर उक्त स्थानों पर राशि डाला जाना है परंतु सूची में चंदेरी का नाम शामिल नहीं है।
इनका कहना है – नगर वासियों ने मुझे आवेदन देकर अवगत कराया है इनके द्वारा बताया गया कि 1 वर्ष से इनकी प्रधानमंत्री आवास योजना की सेकंड किस्त नहीं आई है इस संबंध में नगर पालिकाधिकारी से विस्तृत जानकारी लेकर कार्यवाही की जावेगी।
देवेंद्र प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी