– सुबह दस के पहले और दो के बाद नहीं होता पैसों का लेनदेन
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।चंदेरी केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उपडाकघर चंदेरी में संचालित है जहां पत्रों का आदान-प्रदान ,रेलवे टिकट बुकिंग, आधार अपडेट,डाक सामग्री का विक्रय एवं विभिन्न प्रकार के खातों में खाताधारक द्वारा पैसों का लेन देन किया जाना शामिल है जिसका कार्यालयीन समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शासन द्वारा निर्धारित है किंतु डाकघर चंदेरी में डाक प्रबंधन की लापरवाही के चलते ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है चंदेरी डाकघर मैं ऐसे कई ग्राहक जो अपने पैसों का लेनदेन एजेंटों के माध्यम से ना करते हुए स्वयं काउंटर से लेनदेन करना चाहते हैं बे अपने आप को विभाग में पदस्थ जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते खातों में पैसों के लेनदेन को लेकर ठगा सा महसूस कर रहे हैं डाक प्रबंधन द्वारा उनका लेन देन निर्धारित कार्यालयीन समयमें पूर्ण नहीं किया जाता है कभी लिंक फेल है ,कभी स्टाफ नहीं है कहकर उन्हें बराबर पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगवाए जाते हैं।
खाताधारकों से डाक प्रबंधन करता है अभद्र भाषा का प्रयोग
पोस्ट ऑफिस चंदेरी के ही एक खाताधारक आशीष जैन निवासी सदर बाजार ने बताया कि मैं पिछले 3 दिनों से अपने खाते मैं पैसा जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस चंदेरी के चक्कर लगा रहा हूं यहां सुबह 10 के पहले और दो के बाद पैसों का लेनदेन करने के लिए मना किया जाता है और यदि इस बीच में पहुंच जाओ तो लिंक नहीं है कहकर बहाना बना दिया जाता है पोस्ट ऑफिस प्रबंधन से इस बारे में बातचीत की जाती है तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता का व्यवहार करते हैं इस कारण पोस्ट ऑफिस प्रबंधन की कार्यप्रणाली के चलते हम अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और पोस्ट ऑफिस में लगे हुए साइन बोर्ड पर जो जिम्मेदार अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं बे हमेशा बंद बताते हैं अब डाक के द्वारा पोस्ट ऑफिस प्रबंधन की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों को की जाएगी।
लिखित आवेदन दो तब जानकारी दी जाएगी
चंदेरी डाकखाने में पदस्थ उप डाकपाल शिशुपाल सिंह लोधी से संवाददाता द्वारा कार्यालयीन समय मैं विभिन्न प्रकार की सेवाएं एवं लेन देन के बारे में जानकारी चाही गई तो बे अनर्गल जवाब देते नजर आए उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे के पहले स्टाफ ना आने के कारण तथा दोपहर दो बजे के बाद किसी भी प्रकार का पैसों का लेन-देन नहीं किया जाता है और यदि आपको अन्य लेनदेनो एवं सेवाओं के बारे में जानकारी चाहिए तो लिखित आवेदन दें तब आपको जानकारी दी जाएगी