आम सभा, भोपाल : कोलार व्यापारी महासंघ की बैठक, संरक्षक रविन्द्र यति की उपस्थिति मे संपन्न हुई। जिसमे लाकडायन की अवधि को 03/05/20 तक बडा दिया जाने को लेकर चर्चा हुई। और अन्नपूर्णा किचन को 03/05/20 तक इसी तरह चलाए जाने को लेकर रूप रेखा को मूर्त रूप दिया गया। बैठक संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न. जिसमे सभी सदस्य मौजूद थे।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / लॉक डाउन की अवधि बढ़ने को लेकर कोलार व्यापारी महासंघ की बैठक संपन्न हुई