
भोपाल : सिंधु सेना की मांग पर लालघाटी से एयरपोर्ट जाने वाला फ्लाई ओवर ब्रिज हेमू कालाणी ब्रिज के नाम से नगर निगम की परिषद बैठक में पारित हुआ, नगर निगम की परिषद में पारित किए जाने पर सिंधु सेना भोपाल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा के नेतृत्व में भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा जी का हार फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एंव अमर शहीद हेमू कालाणी जी का चित्र देकर उनका धन्यवाद किया गया ।
इस अवसर पर सुमित आहूजा, यशपाल तनवानी,दर्शन कुकरेजा,रवि जेसवानी, नवीन मनवानी, सुनील कुकरेजा, कमल राजानी, धर्मेंद्र अनन्दानी,राहुल तलरेजा, रवि बजाज सहित सिंधु सेना के साथी उपस्थित थे ।