आम सभा, भोपाल। कौटिल्य एकेडमी की भोपाल शाखा द्वारा दिनांक 27 मई, 2019 को एम-पी. नगर जोन-2 स्थित होटल राजभोग में बारहवीं पास छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कौटिल्य एकेडमी के संस्थापक डायरेक्टर माननीय आशेंद्र मिश्रा जी एवं कौटिल्य एकेडमी की भोपाल शाखा के अनुभवी शिक्षकों द्वारा सेमिनार में पधारे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी एवं एमपीपीएससी में सफल होने के लिए बारहवीं के बाद से तैयारी करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सेमिनार में कौटिल्य एकेडमी भोपाल शाखा के द्वारा आयोजित इंटर स्कूल टेलेंट हण्ट परीक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आशेंद्र मिश्रा जी के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। सेमिनार के अंतिम भाग में आये हुए छात्र-छत्राओं एवं अभिभवकों के तयारी सम्बन्धी सवालों के जवाब भी माननीय आशेंद्र मिश्रा जी एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम में परीक्षाओं की जटिलता, अध्ययन का समय, विषय का चुनाव एवं अन्य विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कौटिल्य एकेडमी भोपाल शाखा के शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था में (UPSC/MPPSC) UG के नवीन बैच दिनांक 10 जून, 2019 से प्रारंभ हो रहे है, एवं प्रत्येक बैच में सिमित सीटें हैं।प्रवेश प्राप्त करने अथवा अधिक जानकारी हेतू सीधे संस्था में अथवा दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।