आम सभा, अमित सिंह, देवरिया : वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे देवरिया जिले के गौरीबाजार थाने के पुलिसकर्मीयो का बीजेपी कार्यकर्ताओ ने माला पहना, फूल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर हौसला आब्जाई किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से घर मे रहने व पुलिस व सरकार का सहयोग करने की अपील किया।
कार्यकताओ ने कहा कि इस जानलेवा वायरस के भय से जहाँ सब लोग अपने जान को बचाने की जुगत में लगे है।वही ये पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर अपने जान की परवाह न करते हुए दिन रात हमारे सहयोग व सेवा में लगे हुए है। फिर भी कुछ लोग सरकार की नियम व शर्तों को दरकिनार कर व्यवधान पैदा कर रहे है। जो कि गलत है। जब हमारा देश सकट में है और हमारे ही जीवन के सलामती के लिए हमे घरो में रहने को कहा जा रहा ।
तो इसका पालन करे.गौरीबाजार थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर,उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ,हरेंद्र यादव,कांस्टेबल राजनाथ सिंह,राजेश राय, रागू प्रसाद,अक्षय कुमार,दिलीप कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों ने इस सम्मान के लिए आभार ब्यक्त किया।साथ ही लाकडाउन के नियमो का पालन करने व सोसल डिस्टेसिग बनाये रखने की अपील करते हुए कहे कि पुलिस आपकी दुश्मन नही है जो आपको बेवजह मारते फिरे।
आपके भले के लिए ही हम सब आपसे नियमो का पालन करवा रहे है।इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है।सभी के सहयोग से ही हम करोना पर विजय पा सकते है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद शाही जी, नित्यनाद पांडेय ,अखिलेश मिश्रा , वीरेंद्र कुमार सिंह , कामेश्वर सिंह ,मण्डल महामंत्री आदित्य सिंह, रमेश गुप्ता ,संजय कुमार,सत्यम जायसवाल ,राहुल शर्मा ,विजय सिंह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।