आम सभा, भोपाल ।
आज बेरसिया रोड स्थित माँ बाघराजन माता मंदिर परिसर (निपानिया जाट)में जाट समाज भोपाल का रंगारंग होली मिलन समारोह संपन्न हुआ ।जिसमें भोपाल के साथ ही मध्यप्रदेश के क ई जि लो सहित देश के जाट बहुल प्रदेशों से समाज बंधुओ ने सपरिवार भाग लिया ।जाट समाज के अध्यक्ष गजराज सिंह जाट द्वारा अपनी और से आयोजित विराट समारोह और भोजन की सभी आगंतुक ने सराहना की कि इस आयोजन में समाज से कोई अंशदान नहीं लिया गया वहीं सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की गयी ।
समारोह में भारी संख्या में उपस्थित महिला -पुरूषो पर फूलों और गुलाल की वर्षा की गईं ।जिसमें बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया ।
समारोह में उपलब्धियों के लिए समाज की विभूतियो का सम्मान भी किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि से लेकर वक्ता, संचालन, स्वागत, आभार सभी में समाजजन शामिल थे ।श्रीमती पिन्की जाट ने महिलाओं का सम्मान किया तो जाट समाज भोपाल के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत निपानिया जाट के सरपंच गजराज सिंह जाट ने सभी की अगवानी की ।
वक्ताओं ने समाज को सशक्त बनाने के सभी सुधारों के साथ एकजुट होकर राजनीतिक ताकत बनने का आव्हान किया ।उन्होंने कहा कि जाट रेजिमैट देश की सीमा पर जय जवान है तो देश की धरती पर जय किसान है ।राजनीति में भी माननीय चौधरी चरण सिंह और चौधरी देवी लाल है ।हमें एक जुट होकर समाज को हर क्षेत्र में समृद्ध बनाना होगा ।
महिला वक्ताओं बालिका शिक्षा, बहुओं की पर्दा प्रथा और महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण की दिशा में भाइयों को ध्यान देना होगा क्योंकि महिला अपने परिवार के लिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाती न बता पाती ।मां के रूप दी गई शिक्षा ही सौ शिक्षकों के समान होती है ।नुक्ता प्रथा (मृत्यु भोज )को ब्राह्मण भोज या रक्त संबंधियों तक सीमित कर इस आयोजन पर 10 लाख तक खर्च करने वाले समाज जन इस राशि को समाज की बेटियों की शादी या धर्मशाला पर खर्च कर अपने दिवंगत को यादगार बना सकते हैं ।