आम सभा, जबलपुर। मादक पदार्थो की तस्करी को सख्ती से रोकने के लिए जबलपुर जिले में विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में जबलपुर पुलिस ने 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। मंगलवार की दोपहर विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग की बिना नम्बर की हीरों मेस्ट्रो स्कूटी में आगे पैर दान के पास एक हल्के हरे रंग के प्लास्टिक के बोरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने के लिये वाईपास रोड वेलकम ढाबा के पास खडा है।
इस सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से थाना पनागर एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान वेलकम ढाबा के पास दबिश दी । मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विनीत पटैल बताया। सिंगलदीप पनागर निवासी विनीत पटेल की बिना नम्बर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी में रखे बोरे की तलाशी लेने पर बोरे के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। तौल करने पर उसका वजन 30 किलो निकला। गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की काले रंग की हीरो मेस्ट्रो जप्त कर आरोपी विनीत पटेल के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।