आम सभा, हरिओम त्यागी/ग्वालियर ।
लोकसभा निर्वाचन-2019 की तिथियां घोषित हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। जिस विभाग को निर्वाचन संबंधी जो भी कार्य दिया गया है। उसको समय पर पूरा करें। यह निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने बैठक में दिए हैं।
शनिवार को नोडल अधिकारियों की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। निर्वाचन के कार्य में लेटलतीफी और लापरवाही नहीं दिखना चाहिए। सभी विभाग समन्वय से काम करें। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षणों एवं की गई कार्रवाई की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को अवश्य दें।
बैठक में एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकश वैश्य, एसडीएम श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, श्री प्रदीप तोमर, श्री अनिल बनवारिया सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एनआईसी अधिकारी श्रीमती तृप्ति निगम को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों का डाटा प्राप्त हुआ है, उसमें इपिक नम्बर अवश्य होना चाहिए और यदि किसी कार्यालय के कर्मचारियों का इपिक नम्बर सहित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है तो सबंधित विभाग के डीडीओ को अवगत कराकर इपिक नम्बर सहित जानकारी लें। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधायें भी रहें। इसके लिए अभी से तैयारी करें। नगर निगम सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत होने वाली कार्रवाईयों में गति लाएं। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम मतदान की व्यवस्था रहे। इस पर भी चर्चा की गई। सभी नोडल अधिकारी को बताया गया कि आगामी बैठक में सभी के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।