आम सभा, भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी पुलिस मुख्यालय ने प्रशिक्षण को सुचारू बनाए रखने के लिए नवीनतम् तकनीकों को तेजी से अपनाया है। किसी भी चुनौती से सामना करने के लिए पुलिस बल का प्रशिक्षित होना नितांत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए सूचना प्रोद्यौगिकी का भरपूर उपयोग कर प्रशिक्षण सुचारू रखने का प्रयास किया गया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक मलय जैन ने बताया कि प्रशिक्षण प्रभाग द्वारा यू-ट्यूब चैनल ”मध्यप्रदेश पुलिस वर्चुअल ट्रेनिंग” के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषय पर आसानी से समझ में आने लायक वीडियोज बनाकर उनकी लिंक संबंधित प्रशिक्षु को भेजी जाती है। वीडियो सरल भाषा में तथा विषय के रोचक प्रस्तुतिकरण के साथ बनाये जाते हैं। इनमें छोटी-छोटी किन्तु महत्वपूर्ण जानकारियों, इंग्लिश लर्निंग तथा एक विशेष विषय पुलिसनामा जिसमें अप्रत्याशित परिस्थितियों में पुलिस द्वारा किये गये उल्लेखनीय कामों का जिक्र होता है ताकि प्रशिक्षु पूर्व के अनुभव से ज्ञान ले सके आदि सम्मिलित हैं। पुलिसकर्मी प्रशिक्षण देने के इस नये तरीके से काफी उत्साहित हैं।