आम सभा, इंदौर। वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षिप्रा थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के 18 दुपहिया वाहन एवं उनके कटे हुए चेसिस व इंजन जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में कान्हा चौहान व कल्लू फुलेरिया निवासी ग्राम टोडी जिला इंदौर शामिल हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ए.बी.रोड़ डकाच्या जे.आर.जी. ब्रिज के नीचे मोटर साइकिल लिए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने विभिन्न थानो क्षेत्रों से वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपी से उसके अन्य साथी के विषय में भी जानकारी मिली, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी करके छुपाई गई 18 मोटरसाइकिल तथा उनके कटे हुए चेसिस इंजन एवं टायर जब्त की गई, जिनका अनुमानित मूल्य 5 लाख रूपये है। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।