Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / फाग महोत्सव-2020 भोपाल हाट, भोपाल का शुभारंभ

फाग महोत्सव-2020 भोपाल हाट, भोपाल का शुभारंभ

आम सभा, भोपाल : फाग महोत्सव में दिनांक 12.03.2020 को कबीरा ब्राण्ड खादी वस्त्रों के डिजाईनर गारमेन्ट्स फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो में खादी के वर्तमान फैशन एवं डिजाईन के अनुरूप समर कलेक्शन, पार्टी वियर कलेक्शन, लेडिस, जेन्ट्स एवं किड्स वियर की लगभग 20 से अधिक कबीरा ब्राण्ड के गारमेन्ट्स कुर्ता, शर्ट, जाकेट, सलवार सूट, लेडिज कुर्ता एवं मलबरी सिल्क साड़ी, महेश्वरी साड़ी, बाग प्रिन्ट साड़ी, अजरक प्रिन्ट साड़ी एवं इण्डिगो प्रिन्ट साडि़यों आदि का 33 मॉडलो द्वारा फैशन के अनुसार प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। खादी फैशन शो में पोलीथिन बैग उपयोग के स्थान पर कपड़ो के बैग उपयोग किया जाने का संदेश भी दिया गया। फैशन शो में प्रदर्शित किये गए गारमेंट्स बोर्ड के विभागीय विक्रय एम्पोरियमों पर उपलब्ध रहेंगे ।

खादी के डिजायनर गारमेंट्स श्री एफ.एम.शकील खान, डिजायनर द्वारा तैयार किये गये हैं। फाग महोत्सव में ग्राहकों द्वारा खादी उत्पादों को खूब पंसद किया जा रहा है एवं 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है। भोपाल हाट परिसर में दिनांक 03.03.2020 से 15.03.2020 तक फाग महोत्सव 2020 का आयोजन मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं रेशम संचालनालय द्वारा भोपाल हाट, भोपाल में किया जा रहा है।

फाग महोत्सव में 12 राज्यों के लगभग 80 कारीगरों द्वारा भाग लिया जा रहा है। विन्ध्यावैली के समस्त प्रकार के उत्पाद शहद, शैम्पू, आचार, सरसो तेल, मुरब्बा, जैम उपलब्ध है, साथ ही जूते, चप्पल बांस की चटाई कालीन इत्यादि उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)