Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / चंदेरी / प्रशासन की मुस्तैदी से हटा अवैध निर्माण, शासकीय भूमियों पर हो रहा अवैध अतिक्रमण

चंदेरी / प्रशासन की मुस्तैदी से हटा अवैध निर्माण, शासकीय भूमियों पर हो रहा अवैध अतिक्रमण

आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : चंदेरी यूं तो चंदेरी नगर में जगह-जगह अतिक्रमण कर शासकीय भूमि को समाप्त किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कब्जे वाली भूमियों को मोटी रकम लेकर बेचा भी जा रहा है जहां शासन की मंशा ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी चंदेरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाकर विश्व पटल पर पहचान दिलाने की है वहीं चंदेरी शहर के भूमाफिया शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं ऐसा नहीं है कि सरकार द्वारा गरीबों को मदद नहीं की जाती शहर में आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हो चुके हैं एवं कई स्वीकृत भी हैं उसके उपरांत भी लोग नगर में अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

यह अतिक्रमण प्रमुखता, तमर पुरा मोहल्ला, मॉडल स्कूल के सामने, वेयर हाउस के पास, मेघासन मंदिर के पास सहित समस्त बाईपास रोड ऊपर शासन की करोड़ों रुपए की बेशकीमती भूमि आज अतिक्रमण ग्रस्त हो चुकी है शहर में चारों ओर हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए आज प्रशासन ने नगर के कटी घाटी-खंदार गिरी मार्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 8-10 दिन से लगभग 100-150 लोग उक्त मार्ग पर खाली पड़ी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे थे जिसकी सूचना प्रशासन को मिली उस पर प्रशासन ने लगातार उन लोगों को अतिक्रमण ना करने की समझाइश दी उसके उपरांत भी कुछ लोग अतिक्रमण करने से नहीं मान रहे थे।

जिसके कारण आज अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने एक दल का गठन कर उक्त अतिक्रमण को नगरपालिका के सहयोग से हटवाया उक्त दल में राजस्व निरीक्षक महेश गंगेले चंदेरी, शहर पटवारी लोकेंद्र शर्मा, पटवारी मुकेश जाटव के साथ नगरपालिका के सफाई दरोगा देवीलाल कोली रवि खन्ना सहित अन्य सफाई कर्मियों को सम्मिलित किया गया इन्होंने मौके पर जाकर मौके से अतिक्रमण हटवाया अतिक्रमण हटवाने में पुलिस का भी सहयोग लिया गया जिसमें रामजीलाल करारे उप निरीक्षक, मोहित तोमर उप निरीक्षक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। अब देखना यह है कि शासन की यह अतिक्रमण हटाने का कार्य महज औपचारिकता रहती है या फिर आगे भी इस तरह की कार्रवाई या शहर में होंगी और शासन की बेशकीमती भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)