आम सभा, भोपाल : भोपाल की एक ऐसी पंजीकृत सोसाइटी आईडियल ईंटीरियर सोसायटी ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश के सिविल इंजिनीयर्स आर्किटेक्ट इंटिरियर डिज़ाइनर्स को एक मंच पर इक्ठ्ठा करने का काम किया है। आईडियल ईंटीरियर सोसायटी ऑफ इंडिया सोसायटी के माध्यम से युवा डिज़ायनर्स मार्केट की आश्यकतानुसार अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे है। इसी श्रृखला में ’’सर्वश्रेष्ठ’’ नामक प्रर्दषनी का आयोजन किया गया है जिसका उद्देष्य इंडस्ट्री के सभी लोगो को एक मंच पर लाया जाए एवं मध्यप्रदेश के उद्यमी, म्यूरल अर्टिस्ट एवं कला जगत से सम्बंध रखने वाले को अपनी सेवाएँ प्रदान करने का मंच आईडियल ईंटीरियर सोसायटी ऑफ इंडिया एवं लायंस क्लब ईटरनेशलन कर रहा है। साथ ही साथ छात्रों के लिए विभिन्न विषय जैसे हैरिटेज ऑफ भोपाल, वास्तुषास्त्र, इंटीरियर डिज़ाईन प्रेक्टिस एवं डिज़ाईन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
यहाँ पर छात्रों को मोहल्ला लाईबे्ररी संकल्पना ;ब्वदबमचजद्ध पर डिज़ाइन टेस्ट दिया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ कर भाग लिया। विजेता छात्रों को मोहल्ला लाईबे्ररी को लाईव प्रोजेक्ट के रूप में तैयार करने का अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन ल्वायन आर.जी. पाठक, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं श्रीमती हिना अरषद, क्रिस्प के द्वारा किया गया।