आम सभा, हरिद्वार : बीइंग भगीरथ द्वारा प्रेम नगर आश्रम पुल पर बनाए गये आई लव हरिद्वार फ़्रेम पर लगाए गये पौधे व सजावट अज्ञात व्यक्ति अथवा व्यक्तीयों द्वारा तोड़ दिए गये. अज्ञात व्यक्तीयों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है और उचित करवाई की मांग की है.