आम सभा, गोरखपुर। कौड़ीराम व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विशम्भर पाण्डेय,विश्वस्तरीय धराधाम परिवार डॉ सौरभ पाण्डेय, रत्नाकर त्रिपाठी,कृपाशंकर राय एवं भाजयूमो कौड़ीराम मण्डल अध्यक्ष अमित पाण्डेय द्वारा कोरोना योद्धा कौड़ीराम पीएचसी के लैब टेक्नीशियन एवं प्रान्तीय संयुक्त मन्त्री लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के विनय श्रीवास्तव,और कौड़ीराम चौकी प्रभारी विवेक शुक्ला, प्रभारी 112 विजयेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।व्यापार मण्डल अध्यक्ष विशम्भर पाण्डेय ने कहा कि बिना ब्लड चेकअप के इलाज सम्भव नही है बेहतर इलाज के लिए जांच जरूरी है।
धराधाम के संस्थापक डॉ. सौरभ पाण्डेय ने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है।ऐसे में लैब टेक्नीशियन ही है जो इस महायुद्ध में प्रथम पंक्ति में खड़ा होकर इस महामारी का सामना कर रहा है। अमित पाण्डेय,रत्नाकर त्रिपाठी,अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि लॉक डाउन की इस परिस्थिति में पुलिस विभाग और 112 नम्बर निरन्तर समाज मे शान्ति एवं कोरोनामुक्त बनाने के लिए संघर्षरत है।उन्हें सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाया जाना हम सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर भाजयुमो कौड़ीराम के महामन्त्री अंकुर श्रीवास्तव,सर्वजीत यादव, गुरु, शिवम त्रिपाठी(एस .के .एस.स्टेशनर्श) बांसगांव रोड आदि गणमान्य उपस्थित थे।