आम सभा, रानीपुर : हेल्पिंग हैंड्स संस्था के तत्वावधान में आज टिबड़ी बैरियर, टिबड़ी फाटक, न्यू शिवालिक नगर झुग्गी बस्ती, राजा बिस्कुट पुलिस चौकी, विष्नुलोक में असहाय जरूरतमंद लोगों को खाना के पैकेट वितरित किए गए। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेषकर ख्याल रखा गया। टीम लगातार पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें खाना मुहैया करा रही है।
जिससे लॉक डाउन में कोई भूखा न सो सकें। वही हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक अमित जांगिड़ ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार, करीब, असहाय, लोगों को खाना बाटा जा रहा है। और प्रयास किया जा रहा है कि लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। उन्होंने बताया कि अशिक्षित लोगों को भी कोरोना वायरस से संबंधित में जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा धर्म और पुण्य भूखे को खाना खिलाना है और लॉक डाउन में गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है।
जिसे देखते हुए संस्था गरीब लोगों को चिन्हित कर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही है और उन्हें खाना उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़े लोग रात दिन पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाकर जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। और संकट की घड़ी में हम सभी का कर्तव्य है कि एक दूसरे की सहायता कर जनहित और राष्ट्रहित में कार्य करें। पुण्य कार्य में पंकज त्यागी, अभिनव, पंकज जैनर, विनीत सैनी, रवि कश्यप, हरवीर बढ़ाना, पीयूष धीमान, प्रगति पराशर अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।