आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा नैतिकता शपथ का कार्यक्रम माफट हायर सेकेण्ड़ी स्कूल एवं बीवीएम हायर सेकेण्डी स्कूल में शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को नैतिकता की शपथ दिलाई गई। अध्यक्षता विनीता तोमर ने की। इस मौके पर बच्चों को बताया कि हमें अपने जीवन में किन अच्छी चीजों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका आरती दास गुप्ता, मोहित सिंह, हैरी गुप्ता, अंजलि इंगले एवं देवेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। आभार दीपशिखा खरे ने व्यक्त किया।