आम सभा, गुना। जिले के बमोरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बमोरी उत्कृष्ट विद्यालय में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ बमोरी थाना पुलिस द्वारा भी शिविर में पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चैहान समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए शिविर में जिलाधीश एस विश्वनाथन ने पहुंचकर दानदाताओं का मनोबल बढ़ाया। साथ ही रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। जिले की पुलिस द्वारा आए दिन ही नए-नए नवाचार देखने को मिल रहे हैं। कलेक्टर एस विश्वनाथन द्वारा रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।