आम सभा, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग ने रोल ऑफ माइक्रोब्स इन रेगुलेटिंग ग्लोबल क्लाइमेट चेंज विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस व्याख्यान में मध्यप्रदेश के आईसीएआर-भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. एस आर मोहन्ती बतौर विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।
उन्होंने ग्रीन हाउस गैस के विषय में बताते हुए कृषि पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने ग्रीन हाउस गैसों की ग्लोबल वार्मिंग क्षमता, ग्लोबल वार्मर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, मीथेन का जैव रासायनिक चक्र, जलवायु विनियमन रोगाणु, मिट्टी में मीथेन ऑक्सिकरण प्रक्रिया, बायोचार द्वारा मीथेन के ऑक्सिकरण को बढ़ाना, कृषि में बायोचार का उपयोग, कृषि उत्पादन की भविष्यवाणी इत्यादि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस अतिथि व्याख्यान में स्नातकोत्तर छात्र, एमफिल छात्र और पीएचडी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस सेमिनार की संयोजक डाॅ. शुची मोदी रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग की डीन डाॅ. नीतू पालीवाल, विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रज्ञा श्रीवास्तव, डाॅ.सूर्यांषु चैधरी, सेंटर हेड डाॅ. सुदेशना रे, रिसर्च कोआर्डिनेटर डाॅ. संगीता जौहरी सहित विभाग के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।