गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे के नव आमान परिवर्तित मन्धना-ब्रम्हावर्त रेल खण्ड का रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तरी पूर्वी परिक्षेत्र द्वारा 19 फरवरी, 2019 को संरक्षा जांच किया गया। जांच के दौरान इस खण्ड पर 110 किमी। प्रतिघंटा रेल गाड़ी चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया। संरक्षा के सभी मापदंड के अनुरूप पाये जाने पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इस खण्ड पर रेल संचलन हेतु प्राधिकार पत्र जारी कर दिया गया। अब इस खण्ड पर रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलते ही रेल गाडिय़ों का संचलन प्रारम्भ किया जायेगा।
ब्रम्हा जी से जुड़े ब्रम्हावर्त का बहुत ही धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। इस खण्ड का आमान परिवर्तन हो जाने से यह क्षेत्र बड़ी लाइन के माध्यम से देष के महत्वपूर्ण हिस्सो से सीधे जुड़ गया है जिससे इस क्षेत्र की जनता को यातायात में सुगमता होने के साथ ही पर्यटक एवं तीर्थयात्री सीधे बड़ी लाइन रेल सेवा के माध्यम से ब्रम्हावर्त पहुॅच सकेंगे।