Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / गोरखपुर : पीएम ने लगाई तोहफों की झड़ी

गोरखपुर : पीएम ने लगाई तोहफों की झड़ी

आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीआज रविवार को किसान महा रैली के दौरान महत्वकांक्षी योजना एम्स की ओपीडी का लोकार्पण किया।

एम्स की ओपीडी के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी कुल 10425 करोड़ का तोहफा दिए । फर्टिलाइजर मैदान में कार्यक्रम में पीएम 2003 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 8422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किये।

प्रधानमंत्री एम्स के साथ ही पिपराइच व बस्ती के मुंडेरवा में नवनिर्मित चीनी मिल, गोरखपुर में बने एसी लोको शेड और कैंट वाल्मिकनगर इलेक्ट्रिक रूट का भी शुभारंभ भी किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी लोकार्पण किये।। 4816 करोड़ की लागत से बनने वाले गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे और 3100 करोड़ की लागत से गोरखपुर-कांडला के बीच एलपीजी पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किये।

इन कार्यो का हुआ लोकार्पण

कूड़ाघाट में बन रहे एम्स की ओपीडी का शुभारंभ : 1100 करोड़

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बिल्डिंग : 69.87 करोड़

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का पीजी मैरिड छात्रावास: 10.77 करोड़

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीजी गर्ल्स छात्रावास : 11.85 करोड़

इलेक्ट्रिक लोकोशेड का निर्माण (पूर्वोत्तर रेलवे) : 99 करोड़

वाल्मिकीनगर खंड का विद्युतीकरण (पूर्वोत्तर रेलवे) : 123 करोड़

गोरखपुर में 200 बंदियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण : 7.68 करोड़

गोरखनाथ मंदिर में लाइट एण्ड साउंड शो: 6.50 करोड़

मुंडेरवा चीनी मिल : 386.73 करोड़

पिपराइच चीनी मिल : 410 करोड़

पराग डेयरी, गोरखपुर

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे : 4816 करोड़

गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइप लाइन : 3100 करोड़

मोहद्दीपुर-जंगल कौडिय़ा फोरलेन निर्माण : 288.30 करोड़

गोरखनाथ मंदिर परिसर का विकास कार्य : 12.88 करोड़

गोरखनाथ मंदिर परिसर में संग्रहालय की स्थापना : 9. 37 करोड़

मानसरोवर ताल एवं रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार : 7.00 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)