आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर। आज गुरुवार को दिन दहाड़े गालियां तड़तड़ाईं। गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गोलीबार में एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल कालेज से जवाब मिलने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हुमायूंपुर उत्तरी स्थित आंबेडकर पार्क में आज गुरुवार को आपसी विवाद में कुछ युवकों नदीम (20) को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही। हुमायूंपुर उत्तरी के ही रहने वाले मो.शरीफ के पुत्र नदीम का पचपेड़वा निवासी गोलू से काफी दिन से विवाद चल रहा था। गुरुवार को गोलू ने नदीम को फोन कर आंबेडकर पार्क में पंचायत के लिए बुलाया।
एक बजे के करीब तीन-चार युवकों के साथ नदीम पार्क में पहुंचा। गोलू कुछ दोस्तों के साथ वहां पहले से मौजूद था। बातचीत के दौरान विवाद शुरू हो गया। इसी बीच नदीम ने गोलू पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। जवाब में गोलू ने पिस्टल से गोली चलानी शुरू कर दी। पांच राउंड गोली चलाने की बात कही जा रही है। एक गोली नदीम के सिर में लगी है। मौके से दो खोखा बरामद हुआ है।