Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / गोरखपुर : गोरखपुर में 54.18, बांसगांव 52.90 फीसद में मतदान

गोरखपुर : गोरखपुर में 54.18, बांसगांव 52.90 फीसद में मतदान

आम सभा, मनीष सिंह, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कंट्रोल पर कंट्रोल रूम पर आई सूचना के मुताबिक लगभग आधा दर्जन बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी बताई गई।

उधर, गोरखपुर बांसगांव के कोपवा मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी विनोद श्रीवास्तव, पिपराइच में मतदान अधिकारी राजाराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गोरखपुर के तुलसीदास इंटर कॉलेज, सेंट एंडयूज कॉलेज समेत बासगांव में भी एक बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, हालांकि कुछ ही देर में इन सभी को ठीक या बदल कर मतदान प्रक्रिया शुरू करा दी गई। अभी कहीं भी किसी तरह की कोई उपद्रव या अशांति की सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण ढंग से जनपद में मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक गोरखपुर में दस फीसद मतदान हुआ। तीन बजे तक गोरखपुर में 46.91, महराजगंज में 52.40 फीसद मतदान हुआ था। शाम पांच बजे तक गोरखपुर में 54.18, बांसगांव में 52.90 फीसद मतदान हुआ।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्य मंंत्री शिव प्रताप शुक्ल, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी समेत महापौर सीताराम जायसवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने शुरुआती चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मुख्यमंत्री को चुनाव अधिकारी ने पहला वोट डालने का सर्टिफिकेट भी दिया।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लोकसभा चुनाव 2019 भाजपा के में प्रचार अभियान का अंग रहा। इस वृहद अभियान को मैंने बखूबी अंजाम दिया। इन सीटों पर हो रहा मतदान गोरखपुर मंडल की गोरखपुर, बांसगांव, महराजगंज, देवरिया, सलेमपुर और कुशीनगर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। महराजगंज में 13.02, गोरखपुर 9.42 फीसद में मतदान सुबह 9:00 बजे तक आई रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक वोटिंग में गोरखपुर जनपद सबसे फिसड्डी साबित हुआ। यहां पर 9.42 फीसद लोगों ने सुबह 9:00 बजे तक वोटिंग की।

अपर पुलिस महानिदेशक दवा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, आईजी जय नारायण सिंह समेत सभी प्रेक्षक क्षेत्रों में भ्रमण पर निकल गए हैं। कहीं से भी किसी भी तरह की हिंसा एवं उपद्रव की बड़ी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कुछ जगहों पर लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया है।

इसके बावजूद सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। नौ बजे तक की स्थिति गोरखपुर जिले में सुबह 9 बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद गोरखपुर शहर – 9.50 फीसद गोरखपुर ग्रामीण – 10.50 फीसद सहजनवा – 8.83 फीसद कैम्पिरगंज – 11 फीसद पिपराइच – 10.50 फीसद बांसगांव – 8.50 फीसद चौरी चौरा – 9.78 फीसद चिल्लूपार – 10 फीसद औसत – 9.42 फीसद मतदान सुबह 11 बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद शहर – 24.5 फीसद ग्रामीण – 25.6 फीसद सहजनवा – 24.16 फीसद कैम्पिरगंज – 23 फीसद पिपराइच – 24.62 फीसद औसत – 24.16 फीसद बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद बांसगांव – 24.67 फीसद चौरी चौरा – 24.82 फीसद चिल्लूपार – 22.70 फीसद बांसगांव की तीन विधान सभाओ का औसत – 24.06 फीसद दोपहर एक बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद शहर – 35 फीसद ग्रामीण – 35 फीसद सहजनवा – 39.5 फीसद कैम्पिरगंज – 36 फीसद पिपराइच – 37 फीसद औसत – 36.50 फीसद बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद बांसगांव – 35.88 फीसद चौरी चौरा – 36.57 फीसद चिल्लूपार – 35.40 फीसद बांसगांव की तीन विधान सभाओ का कुल 35.95 गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद शहर – 44.25 फीसद ग्रामीण – 43 फीसद सहजनवा – 47.83 फीसद कैम्पिरगंज – 47 फीसद पिपराइच – 50.25 फीसद औसत – 46.46 फीसद बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद बांसगांव – 42.17 फीसद चौरी चौरा – 43.63 फीसद चिल्लूपार – 42.63 फीसद बांसगांव की तीन विधान सभाओ का कुल 43.73 गोरखपुर में शाम पांच बजे तक मतदान फीसद शहर 51.25 ग्रामीण 53 सहजनवा 56 कैम्पिरगंज 55 पिपराइच 55.67 गोरखपुर लोकसभा में कुल 54.18 पांच बजे तक बांसगांव का मत प्रतिशत बांसगांव 48.83 चौरी चौरा 53.45 चिल्लूपार 50.03 बांसगांव की तीन विधान सभाओ का कुल 50.76 गोरखपुर जिले में कुल वोटिंग 52.90 फीसद शाम पांच बजे तक की जिलेवाद मतों की स्थिति गोरखपुर: 52.90 फीसद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)