आम सभा, राकेश कुकरेजा, भोपाल : चैतीचांद के उपलक्ष्य में रविवार 31 मार्च को सिंधु सेना एवं समस्त सिंधी समाज द्वारा सिंधी कॉलोनी चौराहे से भगवान झूलेलाल धर्मयात्रा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा एवं संरक्षक दुर्गेश केसवानी ने बताया कि सिंधी समाज के ईष्टदेवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान झूलेलाल धर्मयात्रा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है।
यह रैली रविवार 31 मार्च को सुबह 10.30 बजे सिंधी कॉलोनी चौराहे से प्रारंभ होकर भोपाल टॉकीज बस स्टैण्ड, घोड़ा निक्कास, जुमेराती, सिंधी मार्केट, भवानी चौक, रायल मार्केट, लालघाटी होते हुए संत हिरदाराम नगर में भंडारा एवं प्रसाद स्वरूप पुरूस्कार वितरण कर समाप्त की जावेगी। जिसके प्रथम पुरूस्कार के स्वरूप मोटरसाईकिल एवं अन्य पुरूस्कार का वितरण किया जाएगा, सिंधी कॉलोनी चौराहे से समाज की महिलाओं द्वारा अपने भाईयों को तिलक लगाकर रैली का आरंभ किया जाएगा।
रैली में सभी वाहन धारकों को भगवा रंग की टी-शर्ट एवं कैप की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। रैली का सिंधी कॉलोनी चौराहे से संत नगर तक विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा एवं समस्त सिंधु सेना के साथियों ने सिंधी समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में धर्मयात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लें एवं भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाएं।