आम सभा, भोपाल : राजधानी भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने सहपरिवार लिया “आत्मनिर्भर भारत” का संकल्प लेते हुए कहा की, मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर “आत्मनिर्भर भारत” की लक्ष्य प्राप्ति हेतु संकल्प लेता हूं कि मैं भारत के संविधान द्वारा निर्देशित नागरिक कर्तव्यों का पालन करूंगा. मेरा राष्ट्रीय एकता की भावना, लोकतंत्र के मूल्यों, समतामूलक समाज के निर्माण ,सर्वधर्म समभाव व मूल्य आधारित राजनीति को समाज में प्रोत्साहित करूंगा. मैं देश के स्थानीय उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करूंगा, यथासंभव लोकल उत्पादों को ही खरीदूंगा.
मैं कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक जागरुकता, स्वास्थ एवं स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाऊंगा.