आम सभा, भोपाल : अपने स्थापना वर्ष 2001 से ही ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस्, भोपाल तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत् रूप से अग्रणी रहते हुए अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है। वर्तमान में संस्थान में बी.ई., फार्मेसी, बी.कॉम आदि पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। तकनीकी व अनुसंधान के क्षेत्र में संस्था का प्रयास सदैव सराहनीय रहा है। ट्रुबा इंस्टीट्यूट ऑंफ फार्मेसी, भोपाल के छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2020 में आयोजित जीपेट परीक्षा के परिणाम में उत्कर्षट प्रदशर्न किया, छात्र अरविंद वर्मा ने 97.7: अंक, छात्र सौरभ राव ने 95.4: अंक,छात्र विक्की कुमार ने 94.7: अंक, छात्र हेमन्त कुषवाह ने 91.5: अंक प्राप्त किये । इस अवसर पर परीक्षा में सफल हुये छात्र-छात्राओं को, कॉलेज प्रबंधन की और से सुनिल डंडीर , श्याम राठौर, धर्मेन्द्र रघुवंषी एंव संस्था के प्रार्चाय डॉं. आर.एस. पवार ने परिक्षा में सफल हुये छात्रा को बधाई दी एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के विद्यार्थियों द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित जीपेट परीक्षा मे उत्कर्षट प्रदशर्न