आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर दिन-रात कार्यवाही की जा रही है। निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस) अधिकांश समय रूककर हर पल की मॉनीटरिंग कर रहे है और तीन अपर आयुक्त भी उनके निर्देशन में निरंतर कार्यवाहियां सुनिश्चित करा रहे है।
निगम आयुक्त श्री दत्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर हॉट स्पॉट जहांगीराबाद के गली-मोहल्लों, नालियों की निरंतर साफ-सफाई कराने, सेनेटाइजेशन कार्य को और बेहतर करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने, रहवासियों के क्वारंटाइन के लिए डॉक्टर्स को सहयोग करने, रहवासियों को नियमित भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त राजेश राठौड़ एवं अपर आयुक्त एम.पी.सिंह भी मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी के हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर दिन-रात कार्यवाही की जा रही है और निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस) अधिकांश समय रूककर हर पल की मॉनीटरिंग कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा रहे है जबकि तीन अपर आयुक्त कमल सोलंकी, राजेश राठौड़, एम.पी.सिंह भी उनके निर्देशन में निरंतर कार्यवाहियां सुनिश्चित करा रहे है।
निगम आयुक्त श्री दत्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों की गुरूवार शाम को शासकीय कन्या विद्यालय जहांगीराबाद में बैठक ली। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने हॉट स्पॉट जहांगीराबाद के गली-मोहल्लों की निरंतर साफ-सफाई कराने, नालियों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से करने, गली-मोहल्ले, पटियों, वाहनों में सेनेटाइजेशन कर उन्हें संक्रमण मुक्त करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए घर के बाहर पटियों में न बैठने देने, रहवासियों के क्वारंटाइन के लिए डॉक्टर्स को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री दत्ता ने जहांगीराबाद में रहवासियों को भोजन सामग्री नियमित रूप से पहंुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने जहांगीराबाद को संक्रमण से मुक्त करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर ढंग से कार्यवाही निरंतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए सफेद किट में ही कार्यवाही निष्पादित करने तथा सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री दत्ता ने अति संवेदनशील कंटेनमेंट क्षेत्र जहांगीराबाद में संक्रमण से बचाव के लिए निगम अमले के 125 से अधिक कर्मचारियों को कार्य के लिए संलग्न किया है जो निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियांे को क्षेत्र में सत्त रूप से कार्य की निगरानी कर बेहतर से बेहतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।