Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / आगामी लोकसभा चुनाव ड्यूटी हेतु जिला अनुभाग एवं थाना स्तर पर आयोजित चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव ड्यूटी हेतु जिला अनुभाग एवं थाना स्तर पर आयोजित चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण

* जिले का समस्त पुलिस बल वन विभाग नगर सेना एवं विशेष पुलिस अधिकारी जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं चौकीदारों को भी किया जा रहा है प्रशिक्षित

* प्रशिक्षण में शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के साथ ही आम जनमानस के साथ सकारात्मक भाषा व कार्य शैली व निष्पक्षता के साथ मतदान संपन्न करवाने हेतु किया जा रहा है निर्देशित।

(कुलदीप सक्सेना)
आम सभा, छतरपुर।

निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा मास्टर ट्रेनर से जिले स्तर पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन परिसर छतरपुर में तथा जिले के सभी अनुभाग स्तर व थाना स्तर पर चुनाव ड्यूटी हेतु जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल एवं चुनाव ड्यूटी में सहभागी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, वन विभाग होमगार्ड बल, व विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं चौकीदार को चुनाव ड्यूटी हेतु निरंतर प्रशिक्षित करवाया जा रहा है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षुओं को चुनाव ड्यूटी संबंधी दिशा निर्देशों का पालन हेतु अवगत कराया गया है, साथ ही एरिया डोमिनेशन एवं पुलिस विजिबिलिटी के माध्यम से आम जनमानस में भय मुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हेतु संदेश देने हेतु भी बताया गया।
चुनाव ड्यूटी में आम जनमानस एवं मतदाताओं से सकारात्मक भाषा शैली एवं कार्य शैली के साथ सकारात्मक व्यवहार हेतु भी निर्देश दिए गए।
निर्धारित प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक किसी व्यक्ति के प्रवेश हेतु रोक एवं सक्रिय संचार माध्यम दूरभाष नंबर, वायरलेस सेट का उपयोग तथा पुलिस एवं प्रशासनिक एवं संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर व निरंतर सूचनाओं का आदान-प्रदान, आपत्तिजनक एवं प्रतिबंधित सामग्री का मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित तथा संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, मतदान परिसर या क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर भी निरंतर निगरानी इत्यादि के संबंध में भी निर्देशित किया गया। साथ ही चेकिंग पॉइंट में ड्यूटी के दौरान वांछित अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों के साथ आपत्तिजनक एवं प्रतिबंधित सामग्री पर निगरानी हेतु भी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
विशेष पुलिस अधिकारियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं चौकीदारों को संबंधित नियमों से अवगत कराते हुए आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन ड्यूटी में दिए गए कर्तव्यों का निष्पक्षता के साथ पालन करने हेतु बताया गया।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के साथ-साथ निष्पक्षता के साथ निर्वाचन संपन्न करवाने हेतु निर्वाचन ड्यूटी प्रशिक्षण जिला, अनुभाग एवं थाना स्तर पर निरंतर जारी है।