Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / भोपाल / टीला जमालपुरा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा नाले और नालियों की साफ किया गया

भोपाल / टीला जमालपुरा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा नाले और नालियों की साफ किया गया

– वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत पोकलेन, जे.सी.बी एवं श्रमिकों के माध्यम से की जा रही है छोटे-बड़े नाले व नालियों की व्यापक साफ-सफाई

– अपर आयुक्तगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के नाला-नालियों की सफाई कार्य का किया निरीक्षण

आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा वर्षा से पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत शहर के सभी बड़े नालांे के साथ ही छोटे नालों और नालियों की साफ-सफाई का कार्य तीव्र गति से जारी है। छोटे-बड़े नालों की सफाई पोकलेन मशीन, जे.सी.बी. मशीन एवं श्रमिकों के माध्यम से की जा रही है और नालों के बहाव में बाधक झाडि़यां आदि की भी कटाई कर नालों के बहाव को सुव्यवस्थित किया जा रहा है एवं आवश्यकतानुसार नालों का गहरीकरण व चौड़ीकरण का कार्य भी जारी है। संभागायुक्त एवं प्रशासक कविन्द्र कियावत एवं नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस) स्वयं भी नाला सफाई अभियान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है वहीं निगम आयुक्त के निर्देश पर सभी अपर आयुक्तगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नाला-नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे है एवं नालों की साफ-सफाई, निर्बाध बहाव, गहरीकरण एवं चौड़ीकरण आदि संबंधी दिशा-निर्देश भी दे रहे है। नाला-नालियों की साफ-सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे/मलमे, झाडि़यों आदि को तत्काल ही उठवाकर निष्पादन स्थल पर पहुंचाया जा रहा है।

निगम के अमले ने शुक्रवार को विषेष रूप से जोन क्र. 02, 03, 04, 07, 08, 09, 13, 15 एवं 16 के बड़े नालों के अंदर एवं बाहर पोकलेन मषीन से साफ-सफाई, चौड़ीकरण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जबकि टीला जमालपुरा, कलेक्ट्रेट के पास वाला नाला, नारियलखेडा, रविदासपुरा, बड़ा बाग, सिंधी कालोनी, नया कबाड़खाना, गणेश मंदिर छोला, बाल विहार वाला नाला, 228 क्वार्टर, लिंक रोड नंबर 01, 05 नंबर स्टॉप, सिंधू भवन के पीछे वाला नाला, पी.एण्ड. टी कालोनी, मछली घर के पास वाला नाला, धोबीघाट वाला नाला, पातरा नाला, ई-6 एवं ई-7 अरेरा कालोनी स्थित नाले, संतोषी माता मंदिर के पास वाला नाला, ऐशबाग स्टेडियम मज़ार के पास वाला नाला, अन्ना नगर का नाला, दीक्षा नगर, सोलह एकड, बाग मुगालिया वाला नाला, बरखेड़ा पठानी, नरेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, पिपलिया पेंदे खां आंगनवाड़ी के पास एवं अनुपम नगर स्थित नाले, लेबर कालोनी एवं सीचाई विभाग के पास वाला नाला, 50 क्वार्टर वाला नाला, कैलाश नगर सेमरा नाला, राम-जानकी मंदिर के पास वाला नाला, केबिन नंबर 03 वाला नाला, नवजीवन कालोनी का नाला, बिलाल कालोनी का नाला, सांईनाथ नगर, सूर्या कालोनी, गणेश नगर, जानकी नगर, इनायतपुर, अकबरपुर, कान्हाकुंज, बैरागढ़ चीचली, कुम्हार मोहल्ला, चर्च रोड, धोनी खदान, चिनार ड्रीम लैंड, मीनलखेड़ी मंदिर के पास स्थित नालों एवं सभी वार्ड क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली नालियांे की नियमित सफाई के साथ अनेक स्थानों पर विशेष सफाई की गई और नालों एवं नालियों के बहाव को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)