आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षा व चेकिंग/पेट्रोलिंग में लगे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं चेकिंग व लॉक डाउन व्यवस्था का जायजा लेने हेतु डीआईजी शहर इरशाद वली ने आज थाना मंगलवारा क्षेत्र समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं चेकिंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान चेकिंग व पेट्रोलिंग में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना से बचाव, चेकिंग व सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं शासकीय निर्देशानुसार लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / डीआईजी इरशाद वली ने विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं चेकिंग स्थलों का निरीक्षण किया