आम सभा, उज्जैन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत सोमवार को सूचना मिली थी कि उज्जैन जिले के थाना महिदपुर रोड के अंतर्गत नारायण खेडी में एक व्यक्ति मिला है, जो एक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है। सूचना मिलने पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.18 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ के आरक्षक शिवेन्द्र सिंह एवं पायलट मुकेश द्वारा मौके पर पहुँचकर पीड़ित व्यक्ति से बात की। बात करने पर पता चला कि व्यक्ति भूखा है। एफ़आरवी स्टाफ के पायलट द्वारा व्यक्ति को अपने टिफिन का भोजन खिलाया और उसे घर पहुँचाया गया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डायल-100 ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को अपने टिफ़िन का खाना खिलाकर घर पहुँचाया