आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में कैमरा होने के बाबजूद भी 27 तारीख की रात को एक व्यापारी की फड़ से अनाज की चोरी हो गई। इस चोरी की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने चंदेरी थाने में चोरी शिकायती आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार 27-28 तारीख की रात कृषि उपज मंडी के अंदर व्यापारी अमित ट्रेडर्स की फड़ से करीब 40 बोरी सोयाबीन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया हैं।
चोरी की घटना के बाद व्यापारी ने सुबह चंदेरी थाने पहुँचकर चोरी की घटना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ़ शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की हैं। परिषर में इस चोरी की घटना से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मंडी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से कितना मजबूत हैं। क्योंकि चोरी के समय अगर सुरक्षा के इंतजाम होते तो इस प्रकार की घटना सामने नहीं आती। मंडी प्रशासन की इस तरह की लापरवाही से आगामी समय में चोरों के हौसले बड़ेगे और यही हाल रहा तो इस तरह की घटनाएँ आने बाले समय में देखने को मिल सकती हैं।