Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / देवरिया / सभी राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन आवंटन में फ्री मिलेगा चावल-कोटेदार न करे हीलाहवाली

देवरिया / सभी राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन आवंटन में फ्री मिलेगा चावल-कोटेदार न करे हीलाहवाली

जिलापूर्ति अधिकारी ने बैठक कर दी चेतावनी

आम सभा, अमित सिंह, देवरिया : कोरोना वॉयरस महामारी की वजह से लॉक डाउन में प्रधानमंत्री करीब कल्याण अन्न योजना के तहत अतिरिक्त राशन आबंटन में सभी राशन कार्ड धारकों को अप्रैल,मई, जून माह में फ़्री चावल मिलेगा।इसे लेकर देवरिया जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह तथा गौरी बाजार के पूर्ति निरीक्षक फणिश्वर त्रिपाठी ने गौरीबाजार ब्लाक के सभी कोटेदार के साथ बैठक किया,साथ ही उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा की राशन वितरण में सभी नियमो का पालन करे,व प्रकार की हीलाहवाली न करे,नही तो सख्त कार्यवाई किया जाएगा।

देवरिया गौरी बाजार स्थित डाकबंगले पर क्षेत्र के सभी कोटेदारो के साथ जिलापूर्ति अधिकारी ने बैठक किया।उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार नियमपूर्वक राशन वितरण सुनिश्चित करे।उन्होंने बताया कि माह के 1-12 तारीख के बीच मिलने वाला राशन अंत्योदय कार्ड धारकों, व पात्र गृहस्थी के ऐसे कार्ड धारक जो मनरेगा जॉब कार्ड धारक,श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर,व नगर निकाय में दिहाड़ी पंजीकृत मजदूर है।को फ्री राशन गेहू व चावल तथा इसके अलावा अन्य पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पूर्वत राशन का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।

वही अतिरिक्त राशन वितरण 15 से 26 के बीच सभी राशन कार्ड धारकों अंत्योदय व पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट (ब्यक्ति) 5 किलो राशन फ्री वितरित करना है।जिसमे सिर्फ चावल वितरित किया जाएगा।दाल की अभी ब्यवस्था नही हुई है। राशन15 अप्रैल से 25 तक अंगूठा लगवा कर वितरित करे व जिन राशन कार्ड धारकों का अंगूठा 15 से 25 के बीच नही लगेगा,उनका आधार कार्ड देखकर 26 अप्रैल को राशन दिया दे। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिग का पालन अनिवार्य है।अंगूठा लगवाने से पहले कार्ड धारक का हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर तथा साबुन व मुँह पर मास्क या गमछे का प्रयोग करे।कार्ड धारक भी इसमें कोटेदारो का सहयोग करे।

किसी भी दशा में दुकानों पर भीड़ न लगने दे।रोस्टर के हिसाब से राशन का वितरण करे। उन्होंने कहा कि पिछले बार राशन वितरण में बहुत से कोटेदारो के घटतौली की शिकायत मिली थी।उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया था।पर इस बार किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी। सख्त कार्यवाही किया जाएगा। वही कोटेदारो ने गोदाम से खाद्यान्न कम मिलने की समस्या से अवगत कराया । और बताया कि प्रति 50 किलोग्राम के बोरे में 5 से 8 किलो राशन कम रह रहा है।इस पर आलाधिकारियों ने जांच कराने की बात कहा।

इस दौरान चौथी प्रसाद, अनिल जायसवाल, सुदर्शन कुमार, रमाशंकर यादव, रामसेवक कुशवाहा, दीनानाथ यादव, सोनू सिंह, संजय निषाद, हरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हरिकेश सिंह, पशुराम विश्वकर्मा, सतीश कुमार कनौजिया, डिम्पल सिंह, अजय यादव, शैलेश कनौजिया, रामबेलाश, रमाशंकर,उमेश,प्रदीप सहित सभी कोटेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)